शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff and hrithik roshan film war new poster release
Written By

फिल्म 'वॉर' का नया पोस्टर आउट, टाइगर श्रॉफ ने दी रितिक रोशन को चुनौती

फिल्म 'वॉर' का नया पोस्टर आउट, टाइगर श्रॉफ ने दी रितिक रोशन को चुनौती - tiger shroff and hrithik roshan film war new poster release
टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर' के लिए काफी चर्चा में हैं। दोनों इस फिल्म में पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है।


टाइगर श्रॉफ ने वॉर का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'इस लड़ाई में सिर्फ एक ही जीतेगा। रितिक रोशन, क्या आप हारने को तैयार हो?' टाइगर ने रितिक रोशन को खुलेआम चुनौती दे डाली है कि वो उन्हें हराने वाले हैं।

रितिक ने भी शानदार अंदाज में टाइगर को जवाब दिया है। रितिक ने लिखा, यह एक जंग है। मेरा एक्शन मेरे शब्दों से ज्यादा धमाकेदार होगा। 2 अक्टूबर को तुमसे मिलता हूं।
 
इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर के कई सीन में टाइगर श्रॉफ रितिक रोशन का पीछा करते नजर आ रहे थे। कई जगह पर तो दोनों एक दूसरे के सामने बंदूक ताने भी नजर आ रहे थे।

फिल्म में इन दोनों एक्टर्स के साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। टीजर और अब इस पोस्ट को देखकर ये तो साफ हो चुका है कि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कुछ नया करने जा रहे हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर विश्व सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म है जिसे आर्कटिक सर्कल में शूट किया गया है। इस फिल्म के टीजर में खतरनाक स्टंट्स और एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। रितिक और टाइगर का एक फाइट सीन फिनलैंड में शूट हुआ है।