गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. thugs of hindostan china box office 2nd day collection
Written By

चीन में भी नहीं चला आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का जादू

चीन में भी नहीं चला आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का जादू - thugs of hindostan china box office 2nd day collection
आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भारत के बाद अब चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास असर नहीं दिखा पा रही है। चीनी दर्शकों को भी फिल्म पसंद नहीं आ रही हैं। 
 
इन फिल्म ने चीन में पहले दिन 10.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन 10.98 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया। दो दिन में फिल्म ने 21.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो चीन में आमिर की फैन फॉलोइंग को देखते हुए बहुत कम है। 
 
भारत में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी की चीन में यह हिट साबित होगी। फिल्म मेकर्स को उम्मीद थी कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई चीन कर देगा। लेकिन इस बार चीन में भी आमिर का चमतकार चलता नहीं दिख रहा है। 
 
चीन में फिल्म 27,577 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने लीड रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
दीपिका ने जीता 'बिग बॉस 12' का ग्रैंड फिनाले, फर्स्ट रनर अप श्रीसंत से बेहद खास है उनका रिश्ता