शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason tusshar kapoor does not want to show his films to his son
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (10:52 IST)

इस वजह से बेटे को अपनी फिल्में नहीं दिखाना चाहते तुषार कपूर, जानिए क्या है एक्टर का शादी का प्लान

Tusshar Kapoor
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर 20 नवंबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। तुषार कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है। हालांकि तुषार कपूर एक बेटे लक्ष्य के पिता हैं। वे सेरोगेसी के जरिए एक बच्चे के पिता बने थे। एक्टर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने बेटे के साथ गुजारना पसंद करते हैं।

 
एक इंटरव्यू के दौरान तुषार कपूर ने बताया था कि वह नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा लक्ष्य उनकी फिल्मों को देखे। इस बात के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई थी।
 
तुषार ने कहा था, मैं पिता बन चुका हूं। मैं सुनिश्चित करता हूं कि जब भी उसे मेरी जरूरत हो मैं वहीं पर मौजूद रहूं। कई बार देखा गया है कि तुषार बेटे को फिल्म सेट पर ही लेकर पहुंच जाते हैं। तुषार का कहना है कि वह बेटे को अपने प्रोफेशन के बारे में बताने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।
 
तुषार ने कहा था, मैंने उसे बॉलीवुड से दूर रखा है। मैं नहीं चाहता हूं कि वह मेरी फिल्मों देखे कम से कम अभी के लिए। मेरी मां ने उसे सिम्बा फिल्म का आंख मारे सॉन्ग दिखाया जिसमें मैंने अभिनय किया था। इस पर उसने कहा था, 'ये तो आंख मारे के पापा हैं।' मैं चाहता हूं कि वह बच्चों वाली चीजें जैसे कार्टून और फिल्में देखे।
 
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान तुषार ने अपनी शादी को लेकर पूछे सवाल पर कहा था कि उनका फ्यूचर में शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है और वह खुद को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं।
 
तुषार ने कहा था, मेरा शादी करने का कोई प्लान होता तो मैं सिंगल पैरेंट नहीं बनता। मैं हर दिन अपने बेटे के साथ कुछ न कुछ करता रहता हूं। इसके अलावा कोई और ऑप्शन मैं चुन ही नहीं सकता। मैं खुद को किसी और के साथ नहीं बांट सकता और न ही आगे कभी ऐसा करूंगा। 
 
ये भी पढ़ें
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि नायरा शिवांगी जोशी 'बालिका वधू 2' में निभाएंगी यह किरदार!