बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show to be returned on may makers looking comedians and writers
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (11:12 IST)

जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा 'द कपिल शर्मा शो', इस बार नए चेहरों को भी मिलेगा शो में मौका

The Kapil Sharma Show
'द कपिल शर्मा' शो जल्द ही एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। शो में इस बार कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे। खास बात यह है क ये नए चेहरे जनता में से ही हो सकते हैं। कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें नए एक्टर्स और राइटर्स को काम देने का भी जिक्र है।

 
कपिल शर्मा ने पोस्ट किया है, मेरा सिलेक्शन हो गया है, अब आपकी बारी। उन्होंने एक पोस्ट रीट्वीट किया है जिसमें लिखा है, अगर आप एक राइटर और एक्टर हैं तो आपके लिए द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने का मौका है। 
 
वहीं कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया, शो मई में वापसी कर रहा है। अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। कृष्णा ने यह भी बताया कि शो में इस बार कुछ नई चीजें भी दिखाई देंगी। शो का सेट भी नए तरीके का होगा। 
 
कपिल शर्मा शो के ऑफ एयर होने से फैंस काफी निराश थे। कपिल और गिन्नी फरवरी मे दोबारा पैरंट्स बने हैं। कपिल की वाइफ गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है। बीते साल कपिल बेटी के पिता बने था। फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए कपिल ने ब्रेक लिया था।
ये भी पढ़ें
Ooty Hill Station : विश्‍व प्रसिद्ध टॉप हिल स्टेशनों में से एक पहाड़ों की रानी ऊटी