• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Team Manikarnika and Superstar Kangana Ranaut Launch A 20 Feet Tall Emblem Logo Poster of the film
Written By

कंगना रनौट करेंगी मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी

कंगना रनौट करेंगी मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी - Team Manikarnika and Superstar Kangana Ranaut Launch A 20 Feet Tall Emblem Logo Poster of the film
अभिनेत्री कंगना रनौट ने कहा है कि फिल्म निर्माता केतन मेहता कभी भी उनकी नई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन करनेवाले नहीं थे। अभिनेत्री ने बताया कि मेहता किसी अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो अंग्रेजी में है।
 
दो साल पहले, मेहता ने एक बायोपिक की घोषणा की थी और कंगना ने इसके लिए तैयारी भी शुरू की थी। लेकिन अभिनेत्री और निर्देशक के बीच कथित तौर पर झगड़े की वजह से यह फिल्म नहीं बनी। ‘मणिकर्णिका: द क्वीन झांसी’ रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन कृष करेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसकी शूटिंग 80-90 दिनों तक चलेगी। इसलिए यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। हम फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी और झांसी जाएंगे।’’ फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी। वाराणसी में कंगना ने फिल्म का 20 फीट ऊंचा लोगो पोस्टर जारी किया और गंगा में डूबकी भी लगाई। 
 
वहीं, अभिनेत्री इस फिल्म के बाद एक फिल्म का निर्देशन भी करने जा रही हैं और यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। अभिनेत्री ने कहा कि अब वह निर्देशन पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहती हैं क्योंकि इसको लेकर उन्हें जुनून हैं।
 
जब कंगना से पूछा गया कि अगर उनके जीवन पर कोई बायोपिक बनती है तो उसका टाइटल क्या होगा? इस पर उनका कहना था, ‘‘मैं मानती हूं कि मुझे अभी काफी दूर जाना है। मैं महसूस करती हूं कि मैं अब तक उस क्षेत्र में नहीं आ पाई हूं, जिसके लिए मेरे अंदर जुनून है, जो कि फिल्म निर्माण है। व्यक्तिगत तौर पर मैं महसूस करती हूं कि मुझे फिल्म निर्माता के तौर पर याद रखा जाएगा, न कि अभिनेत्री के तौर पर।’’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
जब शाहरुख खान ने काजोल को कहा था इडियट