मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tarak Mehta Ka Oolta Chashma, Jethalal, Gokuldham Society, Navratri
Written By

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल और उसके साथी बैंड वालों को देख क्यों हुए हैरान?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल और उसके साथी बैंड वालों को देख क्यों हुए हैरान? - Tarak Mehta Ka Oolta Chashma, Jethalal, Gokuldham Society, Navratri
लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों नवरात्रि की धूम है। गोकुलधाम सोसायटी के लोग गरबा करने के लिए उत्सुक हैं। आने वाले एपिसोड की कहानी कुछ इस प्रकार है: 
 
भिड़े बहुत परेशान है क्योंकि कोई भी गरबा बैंड गोकुलधाम सोसायटी में आने के लिए उपलब्ध नहीं है। जेठालाल उसे कहता है कि बैंड का इंतजाम सुंदर कर सकता है। 


 
सुंदर 'नाचो' बैंड को पक्का करता है। नवरात्रि में गरबा वाले दिन जब बैंड आता है तब सोसाइटी वाले ये देख हैरान रह जाते हैं कि बैंड के सभी अंग्रेज सदस्य हैं। 
 
सभी दुखी हो जाते हैं कि अब ये लोग हिंदी या गुजराती में कैसे गाएंगे? जब बैंड वाले गाना शुरू करते हैं तब सारे गोकुलधामवासी खुशी से झूम उठते हैं क्योंकि वे हिंदी और गुजराती में गरबा गाते हैं।  


 
खास बात यह है इस बैंड में गाना गा रहे दोनों गायक असल में हिंदी और गुजराती में गाना गाते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी इन्होंने खुद ही अपने गाने गाए हैं। गायक का नाम है कोस्टा और गायिका का नाम है एल्ली। 
ये भी पढ़ें
ये हैं छोटे पर्दे की खूबसूरत बालाएं