मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Marriage, Ginni Chatrath, wedding, date
Written By

फाइनल हुई कपिल शर्मा की शादी की डेट, जालंधर में लेंगे फेरे

कपिल शर्मा
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबर के अनुसार है  कपिल शर्मा इसी साल 12 दिसंबर को पंजाब में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे।
 
दो दिन बाद 14 दिसंबर को एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्म जगत और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कपिल के दोस्त  शामिल होंगे। 
 
एक टीवी चैनल से बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि गिन्नी चतरथ के होमटाउन जालंधर में शादी समारोह होगा। हम इस समारोह को सादा ही रखना चाह रहे थे, लेकिन गिन्नी अपने परिवार की एकलौती बेटी हैं इसीलिए उनकी फैमिली चाहती है कि शादी समारोह का  सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर किया जाए। अब मैं भी उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और मेरी मां भी यही चाहती हैं। 
 
कपिल ने कहा कि जब मेरे भाई की शादी हुई, तब मैं बहुत अच्छा नहीं कमाता था। हम बहुत छोटी सी बारात ले गए थे और भाभी को घर  लाए थे। लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई, तब मैं अच्छा कमाने लगा था। ये हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी भव्य शादी थी।
 
कपिल, गिन्नी के लिए अपना प्यार बहु‍त पहले ही जता चुके हैं। पिछले साल उन्होंने ट्विटर पर गिन्नी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि 'इन्हें मेरा बेटर हॉफ नहीं बोलिए, यह मुझे पूरा करती हैं। लव यू गिन्नी। प्लीज इनका वेलकम करें। मैं इन्हें बहुत प्यार करता हूं। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल का बेटा लेगा रणवीर सिंह से टक्कर, पल पल दिल के पास की रिलीज डेट फाइनल