सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tapasee Pannu, Mulk, Rishi Kapoor, Anubhav Sinha
Written By

वकील की भूमिका में नज़र आएंगी तापसी

वकील की भूमिका में नज़र आएंगी तापसी - Tapasee Pannu, Mulk, Rishi Kapoor, Anubhav Sinha
तापसी पन्नू 'जुड़वा 2' के बाद छुट्टियां बिताने डेनमार्क निकल गई थीं, लेकिन वहां से लौटते ही वे अपने अगले प्रोजेक्ट में लग गई हैं। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। फिल्म में ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे। 
 
फैमिली कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म में तापसी वकील की भूमिका निभाएंगी। इसके लिए तापसी अपने क्रिमिनल लायर फ्रेंड्स की मदद से अपने रोल की तैयारी कर रही हैं। तापसी ने बताया कि मेरे कई दोस्त वकील हैं और उनमें से कुछ बेहद हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामले देखते हैं। 
 
मैं स्क्रिप्ट के साथ अपने फ्रेंड्स से मिली ताकि ये मालूम हो सके कि इस तरह के मामलों को अदालत में किस तरह पेश किया जाता है। यह दिलचस्प है कि अपने एक्टिंग प्रोफेशन की वजह से मुझे अलग-अलग तरह के रोल निभाने का मौका मिलता है। 
 
तापसी की पिछली कुछ फिल्मों में उनकी काफी तारीफें हुई थीं। उम्मीद है कि 'मुल्क' में भी वे खास ही नज़र आएंगी। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के 'लाफ्टर चैलेंज' में नया ट्विस्ट