• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. The Great Indian Laughter Challenge Show, Akshay Kumar, Shreyas Talpade, Sajid Khan, TV
Written By

अक्षय कुमार के 'लाफ्टर चैलेंज' में नया ट्विस्ट

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो
छोटे परदे पर अक्षय कुमार के शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का दौर फिलहाल खराब चल रहा है। इस शो में अक्षय कुमार बतौर जज हैं और कॉमेडी में युट्युब सेंसेशंस जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल कंटेस्टेंट्स के मेंटर्स। लेकिन खबर यह है कि अब ये मेंटर्स हटा दिए जाएंगे और इनकी जगह श्रेयस तलपड़े और साजिद खान को लिया जाएगा। 
 
शो की टीआरपी वाकई बहुत कम है। शायद इसकी वजह से यह फैसला लिया गया हो। लेकिन साजिद खान की माने तो उनका कहना है कि शो को इसी तरीके से प्लान किया गया था। उन तीनों मेंटर्स को ऑडिशन से कंटेस्टेंट्स चुनना थे। अब मैं, अक्षय और श्रेयस मिलकर शो जज करेंगे। 
 
सोनी टेलीविज़न पर शिल्पा शेट्टी का शो 'सुपर डांसर्स' भी प्रसारित हो रहा है। टीआरपी इस शो में ज़्यादा है।