मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah nattu kaka aka ghanshyam nayak career
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (12:16 IST)

जब 3 रुपए के लिए 'नट्टू काका' को करना पड़ता था 24 घंटे काम

जब 3 रुपए के लिए 'नट्टू काका' को करना पड़ता था 24 घंटे काम - taarak mehta ka ooltah chashmah nattu kaka aka ghanshyam nayak career
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले दिग्गज कलाकार घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। घनश्याम नायक का लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। 

 
घनश्याम नायक काफी लंबे समय से मनोरंजन जगत में सक्रिय थे। उन्होंने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा हिन्दी और गुजराती फिल्मों में काम किया। पांच दशक से भी लंबे करियर में सैकड़ों किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक को 'नट्टू काका' के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान घनश्याम नायक ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि एक वक़्त ऐसा भी था जब वे 3 रुपए के लिए 24 घंटे काम किया करते थे। पैसों की तंगी की वजह से उन्हें अपने बच्चों की स्कूल फीस के लिए आस पड़ोस में हाथ भी फैलाने पड़ते थे।
 
घनश्याम नायक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1960 में आई फिल्म 'मासूम' से की थी। उन्होंने अपने करियर में बेटा, लाडला, क्रांतिवीर, बरसात, घातक, चाइना गेट, हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम और चोरी चोरी जैसी कई फिल्में में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई थीं।
 
फिल्मों में अलावा घनश्याम नायक ने सीरियल्स में भी खूब काम किया है। वह खिचड़ी, एक महल हो सपनों का, दिल मिल गए, सारथी, साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे शोज का वे हिस्सा रहे थे। 
 
ये भी पढ़ें
कुत्ते की आखिरी निशानी : पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला