आर्यन खान से पहले ये बॉलीवुड सितारें भी फंस चुके हैं ड्रग्स रैकेट में, कुछ को जाना पड़ा जेल
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मनोरंजन जगत में चल रहे ड्रग्स रैकेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े स्टार्स का नाम सामने आ चुका है।
रिया चक्रवर्ती-
सुशांत के निधन के बाद सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जेल की हवा खानी पड़ी थीं। पूछताछ के दौरान रिया ने बॉलीवुड के करीब 25 लोगों के नाम का खुलासा किया था जिसमें कई बड़े सितारे भी शामिल थे। रिया ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि वो खुद ड्रग्स लेती थीं।
सारा अली खान-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स एंगल में सामने आ चुका है। एनसीबी ने सारा अली खान से पूछताछ की थी। हालांकि एक्ट्रेस ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया था।
रकुल प्रीत सिंह-
ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था। एनसीबी ने रकुल को इस मामले में समन भेजा था और पूछताछ की थी। इसके अलावा एनसीबी की टीम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग्स रैकेट में भी सामने आया था।
दीपिका पादुकोण-
सुशांत ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से भी एनसीबी की टीम ने पूछताछ की थी। खबरों के अनुसार दीपिका और उनकी मैनेजर के व्हाटसएप चैट में ड्रग्स संबंधित बातचीत पाई गई थी।
अरमान कोहली-
ड्रग्स मामले में अभिनेता अरमान कोहली का नाम भी सामने आ चुका है। ड्रग्स मामले में अरमान को जेल भी जाना पड़ा था। अरमान के घर से कोकिन बरामद हुई थी।
भारती सिंह-
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी ड्रग्स केस में जेल जाना पड़ा था। एनसीबी को छापेमारी के दौरान भारती के घर से गांजा बरामद हुआ था। बाद में पूछताछ में भारती सिंह और हर्ष दोनों ने ही यह कबूला था कि वे गांजे का सेवन करते रहे हैं।
गौरव दीक्षित-
टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गौरव के घर से कुछ समय पहले छापेमारी के दौरान एमडी ड्रग्स चरस और दूसरे ड्रग्स बरामद किए गए थे।
श्रद्धा कपूर-
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी पूछताछ कर चुकी हैं। श्रद्धा कपूर सीबीडी आईल का सेवन कर रही थीं जो कि ड्रग्स की कैटेगरी में आता है। पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह इस आईल का सेवन एक्सटर्नल यूज के लिए करती थीं।