मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lucknow schedule of vidyut jammwals film khuda hafiz 2 ends
Written By
Last Modified: रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (18:00 IST)

विद्युत जामवाल ने 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 - अग्नि परीक्षा' की शूटिंग लखनऊ में की पूरी

Vidyut Jamwal
बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल ने 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 - अग्नि परीक्षा' की शूटिंग लखनऊ में पूरी कर ली है। खुदा हाफिज 2 में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 

 
लखनऊ में शूटिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए, निर्देशक फारुक कबीर ने कहा, मुझे कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने लखनऊ में बहुत ही बेहतरीन समय बिताया है। हम करीब दो महीने से एक परिवार की तरह रह रहे थे।

फिल्म से जुड़ी टीम निर्धारित किए गए समय के अंतर्गत शूटिंग पूरी करने का पूरा प्रयत्न कर रही थी। फिल्म से जुड़े सभी लोगों को यह भरोसा है की वे बहुत जल्द दर्शकों के समक्ष एक प्यारी सी इंटेंस एक्शन लव स्टोरी लेकर आएंगे।
 
गौरतलब है कि पैनोरामा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत खुदा हाफिज चैप्टर 2 कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित और संजीव जोशी, आदित्य चौकसी और हसनैन हुसैनी द्वारा सहनिर्मित की जा रही है। 
 
इस फिल्म में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो परिस्थितियों और समाज द्वारा उत्पन्न की गई चुनौतियों का सामना करते है। यह एक इंटेंस एक्शन लव स्टोरी फिल्म हैं।
 
ये भी पढ़ें
फाइटर में रितिक रोशन के साथ जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण