बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. husband wife jokes
Written By

कुत्ते की आखिरी निशानी : पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला

जोक
दो दोस्तों की बातचीत-
 
भाभी से तुम्हारी पहली मुलाक़ात कैसे हुई?
कुत्ते की वजह से।
 
हैरान होकर-वो कैसे.?
हाँ! कुत्ते की वजह से, मैं अपने कुत्ते को पार्क में टहला रहा था वो रास्ते मे मिली, उसे कुत्ता बहुत पसंद आया और मुझ से पूछा कि कुत्ता बेचोगे ?.... मैंने मना कर दिया, फिर बातचीत बढ़ी, कांटेक्ट नम्बर लिए गए, और अपने अपने रास्ते चल दिये
 
अच्छा फिर..?
फिर हम रोज़ाना बातचीत करने लगे, वो हमेशा कुत्ते की तारीफ करती और खरीदने की बात करती, एक दिन मैंने उस से कहा कि हम दोनों शादी कर लेते हैं, इस तरह कुत्ता हम दोनों के पास रहेगा। फिर हमने शादी कर ली, कुछ साल गुज़रे, एक बेटा और एक बेटी भी हो गई।
 
अरे वाह! फिर क्या हुआ?
फिर एक दिन कुत्ता मर गया।..... मैंने अपनी बीवी से पूछा कि हमारी शादी कुत्ते की वजह से हुई थी, वो मर गया, तो क्या अब तुम मुझे छोड़ दोगी ?
 
फिर???? 
 
"फिर मेरी बीवी ने जवाब दिया कि तुम से अलग होने का तो मैं सोच भी नहीं सकती, आखिर तुम मेरे प्यारे कुत्ते की आखिरी निशानी हो।