• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

एक चमत्कारिक घटना घट रही है : लोटपोट कर देगा यह चुटकुला

जोक्स
एक पति ने अपने गुरु से पूछा - स्वामी जी,
पिछले कुछ समय से एक चमत्कारिक घटना घट रही है।
.
आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है, तो देखता हूं कि
मेरी पत्नी सिर तक चादर से ढंक कर सोई रहती है
और एक प्रकाश पुंज उसके सिर के पास फैला रहता है।
.
क्या मेरी पत्नी के पास कोई दैवीय शक्ति है...?
.
गुरु जी - बेटा अपनी बुद्धि लगाओ,
तुम्हारी पत्नी चादर के अंदर तुम्हारा मोबाइल चेक कर रही होगी।
.
दैवीय शक्ति के चक्कर में ना पड़कर, जल्दी से अपने मोबाइल का
पासवर्ड बदल दो नहीं, तो भविष्य में तलाक के योग बन जाएंगे...
ये भी पढ़ें
न्यूटन के भाई प्यूटन की यह बात आपको हंसा देगी