• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu wraps up shooting of film blur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (16:50 IST)

तापसी पन्नू ने पूरी की फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग

तापसी पन्नू ने पूरी की फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग - taapsee pannu wraps up shooting of film blur
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास इन‍ दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। तापसी एक के बाद एक अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। रश्मि रॉकेट में अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों से प्यार बटोरने के बाद तापनी की आने वाली मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'ब्लर' ने अधिक प्रत्याशित कर दिया है।

 
तापसी की इस फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही थी। तापसी पन्नू ने एक महीने नैनीताल में रहने के बाद ब्लर की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है। 
 
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपरिहार्य परिस्थितियों में फंसी होती है और उसके बाद फिल्में में शानदार रोमांच देखने को मिलता है। फिल्म 'ब्लर' की ज्यादातर शूटिंग नैनीताल की खूबसूरत वादियों में हुई है।
 
फिल्म में अपने किरदार में ढ़लने के लिए तापसी ने काफी मेहनत की थी। अपने किरदार की भावनाओं को महसूस करने के लिए तापसी ने 12 घंटे आंखों पर पट्टी बांधकर रहने का फैसला किया था। 
 
ये भी पढ़ें
इस बीमारी से जूझ रहीं मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर, बोलीं- सब कुछ ठीक नहीं है...