भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुए पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। 21 दिनों तक चलने वाला ये लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह लॉकडाउन जनता कर्फ्यू से भी ज्यादा सख्त होगा।


स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनकी पोस्ट को लेकर बबाल हो जाता है। कई बार इस वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। लेकिन बावजूद इसके भी वो अपनी बात रखने से कतराती नहीं हैं।