रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Arjun Kapoor, Kareena Kapoor Khanm, Taimur Ali Khan, Hindu Muslim, Entertainment
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2020 (11:11 IST)

भड़के अर्जुन कपूर- तू कौन है हिंदू मुस्लिम करने वाला?

भड़के अर्जुन कपूर- तू कौन है हिंदू मुस्लिम करने वाला? - Arjun Kapoor, Kareena Kapoor Khanm, Taimur Ali Khan, Hindu Muslim, Entertainment
कुछ लोग हमेशा हिंदू-मुस्लिम ही करते रहते हैं और ऐसे ही एक व्यक्ति पर अर्जुन कपूर भड़क गए। दरअसल करीना कपूर ने एक फोटो शेयर किया जिसमें उनका बेटा तैमूर भी नजर आ रहा है। 
 
यह फोटो कई लोगों को पसंद आया, लेकिन कई लोगों ने तैमूर और उसके धर्म को लेकर बातें लिखना शुरू कर दी। 
फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने फोटो देख लिखा- रियल नवाब। उनके यह कमेंट एक यूजर्स को रास नहीं आया। उसने अर्जुन के कमेंट पर लिखा- बॉलीवुड में एक और बच्चा हिंदू से मुस्लिम, तुझे अच्छा लग रहा है।
 
यह पढ़ कर अर्जुन कपूर भड़क गए। उन्होंने जवाब देने की ठानी और लिखा- हिंदू हो या मुस्लिम, क्या फर्क पड़ता है? उसे अपने माता-पिता और जानने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो तू कौन है हिंदू-मुस्लिम करने वाला? 
 
अर्जुन के इस कमेंट को कई लोगों ने पसंद किया तो कई ने नापसंद। लेकिन अर्जुन ने दिखा दिया कि वे अपनी बात कहने में पीछे नहीं हटते। 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने रात 8 बजे किया लॉकडाउन का ऐलान तो अनुराग कश्यप ने उठाया सवाल