• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen, Iris Mittenaere
Written By

लगातार 48 घंटों तक जागती रहीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन
इस वर्ष फिलीपीन में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खास बात रही कि पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन जज की भूमिका में थीं। संयोग की बात यह है कि यही पर सुष्मिता ने 23 वर्ष मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। इस वर्ष यह ताज फ्रांस की दंत चिकित्सा की 23 वर्षीय छात्रा के इरिस मितेनेयर सिर रखा गया है।  
यह प्रतियोगिता कितनी कठिन होती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुष्मिता सेन 48 घंटों तक सोई नहीं। सुष्मिता सेन ने ट्वीट भी किया कि 48 घंटे उन्होंने लगातार बिना नींद के गुजारे हैं।