बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput sister shweta singh kirti thanks to fans for support
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (17:56 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने फैंस से मिले सपोर्ट के लिए कहा धन्यवाद, बोलीं- हमारे परिवार को ताकत दी

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने फैंस से मिले सपोर्ट के लिए कहा धन्यवाद, बोलीं- हमारे परिवार को ताकत दी - sushant singh rajput sister shweta singh kirti thanks to fans for support
सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फैंस अभी भी उन्हें रोज याद कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कई तरह की मुहिम चलाई जा रही है। 

 
सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद से फैंस लगातार बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं सरकार से सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं। भाई को मिलने इतने सपोर्ट और प्यार पर अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस को शुक्रिया कहा है।
 
श्वेता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'आप सबने जिस तरह का प्यार और सपॉर्ट दिखाया है, उसे देखकर मैं अभिभूत हूं। इस मुश्किल घड़ी में जिस तरह आप सबने हमारे परिवार को ताकत दी है और ख्याल रखा है उसके लिए मेरा शुक्रिया कहना भी कम है। भगवान और उनके न्याय पर भरोसा रखिए... प्रार्थना करते रहें।'
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जुन को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। अभी तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
आंखों पर चश्मा लगाए सफेद साड़ी में मोनालिसा ने ढाया कहर, तस्वीर वायरल