सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput Sister Priyanka Had Warned Her Family about Rhea Chakraborty and said we are running out of time to save him
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (15:39 IST)

रिया को लेकर सुशांत की बहन ने पहले ही दी थी चेतावनी, कहा था ‘….हम भाई को खो देंगे’

रिया को लेकर सुशांत की बहन ने पहले ही दी थी चेतावनी, कहा था ‘….हम भाई को खो देंगे’ - Sushant Singh Rajput Sister Priyanka Had Warned Her Family about Rhea Chakraborty and said we are running out of time to save him
सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। बीते कई दिनों से परिवार की तरफ से वायरल हुई खबरों से ये जाहिर होता है कि सुशांत का परिवार रिया चक्रवर्ती से काफी नाराज रहता था। अब, सुशांत की बहन प्रियंका और उनके जीजा ओपी सिंह के बीच की बातचीत का कुछ व्हाट्सएप मैसेज सामने आए हैं, जिसमें प्रियंका ने कहा कि सुशांत को बचाने का समय निकल रहा है। प्रियंका ने यह भी कहा कि रिया और उनके चमचे सुशांत को मानसिक, शारीरिक और आथिर्क रूप से नष्ट करने की साजिश रच रहे हैं।

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चैट में प्रियंका ने लिखा है कि मुझे विभिन्न ठोस स्रोतों से पता चला कि सुशांत को बचाने का समय निकल रहा है। मिरांडा और श्रुति उस लड़की रिया के चमचे हैं और सुशांत को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से नष्ट करने की साजिश का हिस्सा हैं।

प्रियंका ने एक अन्य मैसेज में लिखा है कि रिया उसे काम, पैसे और फेम के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। रिया का मकसद सुशांत के पैसे लेना और इंडस्ट्री में कनेक्शन बनाना है।

प्रियंका ने आगे लिखा है कि सुशांत दवाइयां ले रहे हैं। तीन डाक्टर्स के पर्चे उन्हें मिले हैं। तीनों ही डॅाक्टरों को कोई नहीं जानता है। ये तीनों ही डॅाक्टर रिया और उसके परिवार के जरिए सुशांत को मिले थे। रिया और उसके परिवार ने सुशांत से हमारी बात भी बंद करवा दी है। हम सबने सुशांत से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन रिया और उसके चमचों ने हमारी बात सुशांत से होने नहीं दी।
 

प्रियंका आगे लिखती हैं कि सुशांत मानसिक रूप से परेशान थे। वह बीमार हुए मतलब वह खुद के लिए सही और गलत तय नहीं कर पा रहे थे। दवाइयों के कारण अब उनकी मानसिक स्थिति और खराब हो रही है। हमें साथ आना होगा वरना हम सुशांत को खो देंगे।