मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput former manager disha salian mother open up to her daughter death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (12:12 IST)

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मां बोलीं- नहीं जानते बेटी की मौत सुसाइड है या फिर कुछ और...

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मां बोलीं- नहीं जानते बेटी की मौत सुसाइड है या फिर कुछ और... - sushant singh rajput former manager disha salian mother open up to her daughter death
Photo : Twitter
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौप दी गई है। साथ ही सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान का केस भी तेजी पकड़ता जा रहा है। वहीं अब दिशा सालियान की मां का बयान सामने आया है।

 
दिशा सालियान की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि दिशा की मौत एक एक्सीडेंट भी हो सकती है। मुझे किसी पर भी शक नहीं है। हम नहीं जानते यह सुसाइड है या फिर कुछ और। हां, एक्सीडेंट भी हो सकता है। 
 
उन्होंने कहा, शायद मेरी बेटी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके पास काम नहीं था। एक समय था जब उसके पास इतना काम हुआ करता था कि उसे समय नहीं मिलता था। इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते कि उसके साथ क्या हुआ है।
 
बता दें कि दिशा सालियान ने 8 जून को मुंबई में बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके एक हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए थे। पुलिस दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन बता रही है।लेकिन अभी तक कुछ भी ऐसा हाथ नहीं लगा है जिससे यह बात साबित हो सके। 
 
ये भी पढ़ें
एक्टर समीर शर्मा का घर पर पंखे से लटका मिला शव