शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani father jagdish patani and two officers test positive for coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (11:03 IST)

कोरोनावायरस के शिकार हुए दिशा पाटनी के पिता, दो और अफसर भी संक्रमित

कोरोनावायरस के शिकार हुए दिशा पाटनी के पिता, दो और अफसर भी संक्रमित - disha patani father jagdish patani and two officers test positive for coronavirus
कोरोनावायरस का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। कई बॉलीवुड सितारे और नेता भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जगदीश पाटनी सहित उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के तीन अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

 
इस बात की जानकारी अतिरिक्त सीएमओ अशोक कुमार ने दी। बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी के पिता और बाकी के दो ऑफिसर ट्रांसफॉर्मर घोटाले की जांच में लगे हुए थे। दिशा पाटनी के पिता जगदीश राज्य के बिजली विभाग की विजिलांस ईकाई के डिप्टी एसपी हैं।
 
वहीं, अतिरिक्त सीएमओ ने बताया कि उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
 
दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आई थीं। दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म 'राधे' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
बीवियों के 10 प्रकार : जोर से हंस पड़ेंगे पढ़कर