गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunil grover to play mad landlord in comeback tv show comedy stars shilpa shinde join
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (18:20 IST)

पागल मकान मालिक बनकर दर्शकों को हंसाने आ रहे सुनील ग्रोवर, शिल्पा शिंदे भी आएंगी नजर

Sunil Grover
लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। पहले खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे, लेकिन अब वह अपना एक अलग शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'कॉमेडी स्टार्स' है। इस शो में सुनील ग्रोवर एक पागल मकान मालिक के रोल में दिखेंगे।

 
खबरों के अनुसार ग्रोवर के इस शो में शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले, उपासना सिंह, परितोश त्रिपाठी, सिद्धार्थ सागर और जतिंद्र सूरी भी नजर आएंगे।शो में सुनील को एक पागल मकान मालिक का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जबकि शिल्पा, सुगंधा और साकेत सहित सभी सितारे किराएदारों की भूमिका में दिखेंगे। 
 
खबरों के मुताबिक शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस ने कहा, हम पहली बार डेली सीरीज कर रहे हैं। इसमें सुनील ग्रोवर पागल मकान मालिक का किरदार निभाएंगे। जबकि बाकी सात सितारे उनके किराएदार बनेंगे। शो में सभी किराएदारों को घर में रहने के लिए मकान मालिक का मनोरंजन करना होगा, क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के समय उसके पास केबल कनेक्शन नहीं है और वह बाहर भी नहीं जा सकता।
बता दें कि इस शो को प्रीति के साथ नीति सिमोस भी प्रोड्यूस कर रही हैं। यह शो सोमवार से शुक्रवार तक टेलिकास्ट किया जाएगा। फिलहाल इस शो के बारे में सुनील ग्रोवर या अन्य स्टार कास्ट ने कोई जानकारी नहीं दी है। सुनील को इससे पहले टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' में भी नजर आ चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में उलझे बादशाह, मुंबई पुलिस ने भेजा समन