सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant case sooraj pancholi vira pic with disha salian actor reveals photo truth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (12:48 IST)

सुशांत केस में खुद का नाम घसीटने पर सूरज पंचोली हुए नाराज, दिशा सालियान संग वायरल हो रही तस्वीर पर दी सफाई

सुशांत केस में खुद का नाम घसीटने पर सूरज पंचोली हुए नाराज, दिशा सालियान संग वायरल हो रही तस्वीर पर दी सफाई - sushant case sooraj pancholi vira pic with disha salian actor reveals photo truth
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच बिहार और मुंबई पुलिस कर रही है। वहीं यह मामला अब सीबीआई के पास भी पहुंच चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता सूरज पंचोली और सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की तस्वीर वायरल हो रही है।

 
इस तस्वीर में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सूरज, दिशा और सुशांत के दोस्त थे और दोनों से उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। अब सूरज पंचोली ने एक पोस्ट लिखकर तस्वीर की सच्चाई बताई है। 
 
सूरज ने लिखा, 'पूरी तरह से गलत खबर। क्या ये वही मीडिया है जिस पर भरोसा करने को कहा जाता है। ये तस्वीर 2016 की है, तस्वीर में नजर आने वाली लड़की दिशा नहीं बल्कि उनकी फ्रेंड अनुश्री है। तस्वीर में नजर आ रही लड़की भारत में रहती भी नहीं है।' 
 
सूरज ने यह भी लिखा है कि वो दिशा से कभी भी नहीं मिले। उनका नाम इस केस में ना घसीटा जाए। लोगों का ब्रेनवाश न किया जाए और उनको परेशान न किया जाए।
 
बता दें कि इससे पहले सूरज, दिशा को लेकर बयान जारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था- 'हैं? मैं तो जानता तक नहीं कि दिशा कौन हैं। मैं उससे अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं मिला। मुझे तो उसके बारे में सुशांत की मौत के बाद पता चला है और मुझे इसका बुरा भी लगा था। किसी ने इन सारी बातों को अपने व्यक्तिगत फेसबुक पेज पर एक फिल्म की पटकथा की तरह लिख दिया है और सभी लोग उन्हें सही मान बैठे।
 
बता दें कि अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच सीबीआई कराने से बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मान लिया है। अभी तक इस मामले की जांच मुंबई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस भी कर रही थी। मुंबई पुलिस ने मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है।
 
ये भी पढ़ें
'मुल्क' को रिलीज हुए 2 साल पूरे : 15 मिनट के नरेशन के बाद ही ऋषि कपूर ने फिल्म के लिए दी थी हामी