सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार पटना में होगा, मौत से 2 घंटे पहले पिता से की थी बात
14 जून को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगा ली। उनके इस कदम से सभी को चौंकना स्वाभाविक है क्योंकि सुशांत का फिल्म करियर अच्छा चल रहा था।
सुशांत सिंह पटना के रहने वाले थे। उनके पिता इस समय पटना स्थित घर में हैं और यह खबर मिलते ही उनकी हालत खराब हो गई है।
सुशांत के पिता का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। सुशांत की मौत की खबर आने के दो घंटे पहले ही सुशांत से उनकी बातचीत हुई थी। वह सीबीआई जांच चाहते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा है कि एक्टर का पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा और वही अंतिम संस्कार होगा
सुशांत के परिवार में उनके पिता और बहनें हैं। उनकी मां की मौत वर्षों पहले हुई थी जिनसे सुशांत बहुत जुड़े थे। इंस्टाग्राम पर अपनी अंतिम पोस्ट में उन्होंने मां को ही याद किया था।