सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही विवादों में घिरी रिया चक्रवर्ती इस फिल्म छोटी सी भूमिका में नजर आई हैं। सुशांत केस और ड्रग कंट्रोवर्सी की वजह से निर्माताओं ने रिया चक्रवर्ती को फिल्म के प्रमोशन से दूर ही रखा था। ट्रेलर में भी उनकी एक छोटी सी झलक दिखी थी।
Done my part
— simran_kundlia_SSRIAN (@Simrann_7) August 27, 2021
It's as simple as that No Sushant No Bollywood. #BoycottChehre pic.twitter.com/1toV8f2xTt
In This Film Chehre Rhea Got Project.
— Navya (1 YEAR WITHOUT SUSHANT) (@NavyaMukhi2) August 27, 2021
Don't Forget What This Tai Done With Our @itsSSR #BoycottChehre
SSR EXPOSED BWOOD RHEALITY pic.twitter.com/ZoWsa4PqOO
सोशल मीडिया पर भी रिया ने निजी तौर पर फिल्म के प्रमोशन से दूरी बना रखी थी, ताकि सुशांत के फैंस फिल्म का निगेटिव कैम्पेन ना करें। लेकिन अब रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर 'चेहरे' को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा रहा है।
No Sushant No Bollywood
— @therealpshraddha_ (@iamshraddhapanj) August 27, 2021
Let's Boycott Bollywood Forever#BoycottChehre #BoycottBollywood #JusticeForSushantSinghRajput pic.twitter.com/y1U4GTz8px
Did my Part. No mercy for criminals specially like RheaC.#BoycottChehre has just begin.
— KumardeepRoy21 (SSRF) (@KumardeepRoy21) August 27, 2021
Sushant Our Leading Light pic.twitter.com/C6i4yiM1sY
सुशांत के फैंस दर्शकों से चेहरे को ना देखने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि रिया का यह कमबैक बेअसर जाना चाहिए, ताकि कोई भी फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में साइन ना करे।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं। सुशांत 2020 में मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर की मौत के बाद से ही रिया सुर्खियों में आ गई थीं।
सुशांत के परिवारवालों ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था। वह इन दिनों जमानत पर बाहर है।