शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande, Kriti Sanon, Raabta
Written By

इस हीरोइन के कारण हुआ...सुशांत-अंकिता में ब्रेकअप!

इस हीरोइन के कारण हुआ...सुशांत-अंकिता में ब्रेकअप! - Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande, Kriti Sanon, Raabta
इस वर्ष की शुरुआत से ही बॉलीवुड में दनादन ब्रेकअप हो रहे हैं और सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्मों से ज्यादा रोमांस के कारण चर्चा में रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने आखिकार अंकिता लोखंडे से रिश्ता तोड़ने वाली बात पर ट्वीटर के जरिये मुहर लगा ही डाली। कारण खोजे जा रहे हैं और हाल ही में बॉलीवुड के खबरचियों के हाथ ऐसा नाम लगा है जिसके कारण सुशांत और अंकिता के रिश्ते में बड़ी दरार आई और रिश्ता टूट गया। एक अभिनेत्री का नाम सामने आया है।
कौन है ये अभिनेत्री... पढ़िए अगले पेज पर 
 
 

सूत्रों का कहना है कि इन दिनों सुशांत को 'हीरोपंती' और 'दिलवाले' की हीरोइन कृति सेनन भा गई है। 'राब्ता' नामक फिल्म की शूटिंग वे साथ-साथ कर रहे हैं। सेट पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों में 'गहरी' दोस्ती हो गई है। सुशांत और कृति की नजदीकियां संभवत: अंकिता से दूरी होने का कारण बनी है। 
ये भी पढ़ें
वन नाइट स्टैंड : फिल्म समीक्षा