• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant puts an end to false speculation!
Written By

बैंकॉक में कृति सेनन मेरे साथ नहीं थीं... बना दी रोमांस की खबर

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड कलाकारों के बारे में अक्सर अफवाहें चलती रहती हैं। ऐसी ही अफवाहों का शिकार इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म 'राब्ता' में अपनी को-स्टार कृति सेनन के साथ उनका रोमांस चल रहा है। जब से इन दोनों कलाकारों ने साथ में शूटिंग शुरू की तब से ये बातें की जा रही हैं। 
सुशांत ने इन पर प्रतिक्रिया ये समझ कर देना उचित नहीं समझा कि अफवाहें अपने आप ही दम तोड़ देंगी, लेकिन ऐसा होता नहीं देख उन्होंने इन आधारहीन और बनावटी खबरों पर सामने आने का निश्चय किया। 
 
सुशांत का कहना है 'मैंने एक एक्ट्रेस के साथ अपने 'अफेयर' के समाचार पढ़े हैं। 'राब्ता' के फ्लोर पर जाते ही इस तरह की बातें बनना शुरू हो गईं। इनसे मनोरजंन जरूर हुआ, लेकिन ये पूरी तरह काल्पनिक हैं। कुछ दिनों पहले मैंने पढ़ा कि कृति और मैं बैंकॉक में छुट्टियां मना रहे हैं, लेकिन वे वहां नहीं थीं। इस तरह की खबरें तब छपीं जब मैं बैंकॉक में शूटिंग कर मुंबई वापस लौटा। ये सारी बातें असत्य हैं। इस समय मैं किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहा हूं।' 
 
शायद अब इस तरह की बातें बनना बंद हो। 
ये भी पढ़ें
Exclusive: सुल्तान का बॉक्स ऑफिस गणित... सलमान कमाएंगे सौ करोड़