• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Economics of Salman Khan starrer Sultan
Written By समय ताम्रकर

Exclusive: सुल्तान का बॉक्स ऑफिस गणित... सलमान कमाएंगे सौ करोड़

सुल्तान
सुल्तान की रिलीज के पहले ही लागत लगभग वसूल हो चुकी है और पहले दिन से ही कमाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा। यह फिल्म 55 करोड़ रुपये में तैयार हुई है। 25 करोड़ रुपये प्रचार में खर्च किए गए हैं। इस तरह से फिल्म की कुल लागत होती है 80 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 60 करोड़ रुपये और म्युजिक राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस तरह से 75 करोड़ रुपये वापस आ चुके हैं। 
 
फिल्म में काम करने के बदले में सलमान खान ने कोई फीस नहीं ली है। वे मुनाफे में पचास प्रतिशत के भागीदार यश राज फिल्म्स के साथ हैं। माना जा रहा है कि फिल्म भारत में लगभग तीन सौ करोड़ का बिजनेस करेगी। इसमें से डेढ़ सौ करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। 75 सलमान के होंगे और 75 यश राज फिल्म्स के। 
 
विदेश में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा फिल्म छू सकती है। इसमें से 25 करोड़ रुपये सलमान के और 25 यश राज फिल्म्स के होंगे। इस तरह से सलमान के खाते में सौ करोड़ रुपये का मुनाफा लगभग तय है। संभव है कि वे इससे भी ज्यादा की कमाई कर लें।