मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Superboys of Malegaon world premiere at the 49th Toronto International Film Festival
Last Modified: शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (12:48 IST)

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ वर्ल्ड प्रीमियर

Superboys of Malegaon world premiere at the 49th Toronto International Film Festival - Superboys of Malegaon world premiere at the 49th Toronto International Film Festival
Film Superboys of Malegaon : रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' का 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया। अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन की 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' ने फिल्म फेस्टिवल में अपने वर्ल्ड प्रीमियर के साथ सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 
 
एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा बनाई गई इस फिल्म को टीआईएफएफ में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म "सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" को टफ द्वारा वर्ल्ड प्रीमियर गाला प्रेजेंटेशन के लिए चुना गया था।
 
रीमा कागती द्वारा निर्देशित और वरुण ग्रोवर द्वारा लिखी गई फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, एक छोटे शहर में रहने वाले लोगों के सपनो के बारे में एक दिल छू करने वाली फिल्म है। यह भारत के मालेगांव की अनोखी और रंगीन फ़िल्म मेकिंग की संस्कृति को पेश करती है। 
 
ये कहानी एक छोटे से शहर के जुनूनी शौकिया फिल्म मेकर्स के बारे में है जो पैरोडी फिल्में बनाते हैं। ये फिल्म कम्युनिटी की भावना, उनकी लगन, और सिनेमा के जरूरी जीवन के बदलाव को खूबसूरती से दिखती है।
 
वर्ल्ड प्रीमियर में फिल्म की कास्ट में आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह, मंजरी पुपला, अनुज दुहान और साकिब अयूब शामिल हुए। प्रोड्यूसर्स में ज़ोया अख्तर और रीमा कागती, लेखक वरुण ग्रोवर, नासिर शेख और प्राइम वीडियो इंडिया के निखिल मधोक भी शामिल थे। 
 
इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसी टैलेंटेड कास्ट अहम रोल्स में हैं। यह फिल्म 10 अक्टूबर को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। इसके बाद, जनवरी 2025 में भारत और अमेरिका में थिएटर्स में रिलीज़ होगी, और उसके बाद इसे प्राइम वीडियो पर भारत और बाकी 240 देशों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों में दोबारा लौटी तुम्बाड ने तोड़े रिकॉर्ड, सोहम शाह ने किया तुम्बाड 2 का ऐलान