बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao triptii dimri starrer vicky vidya ka woh wala video trailer out
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (11:10 IST)

राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की सुहागरात की सीडी हुई गुम, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का मजेदार ट्रेलर रिलीज

rajkummar rao triptii dimri starrer vicky vidya ka woh wala video trailer out - rajkummar rao triptii dimri starrer vicky vidya ka woh wala video trailer out
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video trailer : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक ड्रामा ‍फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी 90 के दशक के नए-नए शादीशुदा कपल पर आधारित है। फिल्म में राजकुमार और तृप्ति ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत में 90 के दशक के गाने के साथ राजकुमार राव और तृप्ति की शादी के वीडियो की झलक दिखती है। इसके बाद राजकुमार राव (विक्की) और तृप्ति डिमरी (विद्या) के सुहागरात का सीन दिखाया जाता है। विक्की अपनी दुल्हन से कहते हैं, अंग्रेज अपनी सुहागरात का वीडियो बना लेते हैं और फिर जिंदगीभर उसे देखते हैं। तभी वो उनका प्यार कभी नहीं होता। 
 
इसके बाद विक्की और विद्या भी अपनी सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं। बाद में दोनों इस सीडी को सीडी प्लेयर में डालकर देखते हैं। कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब 'वो वाले वीडियो0 की सीडी उनके घर से चोरी हो जाती है। इसके बाद घर में हंगामा मच जाता है। 
 
ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि इस सीडी चोरी के मामले की तहकीकात करने अभिनेता विजय राज एक अफसर की भूमिका में नजर आते हैं। ट्रेलर में मल्लिका शेरावत की झलक भी दिखाई देती है। इस वीडियो में आगे मल्लिका शेहरावत को भी दिखाया गया है।
 
राज शांडिल्य द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' हँसी और नाटक का एक मिश्रण है। राजकुमार और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आलिया भट्ट की जिगरा के साथ क्लैश करने वाली है। दोनों फिल्में 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
युध्रा की रिलीज से पहले फैंस को गिफ्ट, नेशनल सिनेमा डे पर मात्र इतने रुपए में देख सकते हैं फिल्म