शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. super dancer chapter 4 winner florina gogoi takes home prize of rs 15 lakh
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (10:43 IST)

'सुपर डांसर चैप्टर 4' की विनर बनीं फ्लोरिना गोगोई, ट्रॉफी के साथ मिला इतना कैश प्राइज

super dancer chapter 4 super dancer winner florina gogoi entertainment bollywood news in hindi
टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को अपना विनर मिल चुका है। असम की फ्लोरिना गोगोई ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। फ्लोरिना ने शो की शुरुआत से ही जजेस और दर्शकों का दिल जीता है।

 
शो में फ्लोरिना के साथ पृथ्वीराज, ईशा सिंह, नीरजा और संचित चनाना भी टॉप 5 में पहुंचे थे। फ्लोरिना को शो जीतने पर ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है। वहीं फ्लोरिना के सुपर गुरु तुषार शेट्टी को 5 लाख रुपए का इनाम मिला है। 
 
शो के रनरअप रहे 4 कंटेस्टेंट्स को इनाम के तौर पर एक-एक लाख रुपए मिले हैं। शो में सभी कंटेस्टेंट के साथ उनके कोरियोग्राफर्स ने भी काफी मेहनत की, जो पूरे सीजन में साफतौर पर देखी गई।
 
सुपर डांसर 4 जीतने के बाद फ्लोरिना ने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी यह दिन भूल पाउंगी। मैं सभी को बहुत बड़ा थैंक्यू कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए वोट्स किए और मुझे सपोर्ट किया। तुषार भईया को भी बहुत थैंक्यू मुझे ट्रेनिंग देने के लिए।
 
ये भी पढ़ें
'सरदार उधम' में विक्की कौशल की जगह नजर आने वाले थे इरफान खान, एक्टर बोले- फिल्म का हर शॉट उन्हें श्रद्धांजलि