• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Bikini, Mastizaade, Milap Jhaveri
Written By

सनी लियोन ने निर्देशक से लिया बदला, भेजी बिकनी टी-शर्ट

सनी लियोन
सनी लियोन को फिल्म 'मस्तीजादे' में निर्देशक मिलाप झवेरी ने खूब बिकनी पहनाई है। उन्होंने सनी को इतने हॉट तरीके से पेश किया है कि सेंसर बोर्ड हिल गया और फिल्म को पास करने से मना कर दिया। कई कट्स लगने के बाद सेंसर माना और अब फिल्म देख कर पता चलेगा कि सनी इस फिल्म में कितनी हॉट हैं। जनवरी 2016 में यह फिल्म प्रदर्शित होगी। 
कुछ दिनों पहले मिलाप अपना जन्म दिन मनाया। सनी ने मिलाप को ऐसा गिफ्ट दिया कि वे चकित रह गए। बिकनी टी-शर्ट सनी की ओर से मिलाप को मिली। मिलाप ने उस टी-शर्ट को पहन कर सनी को खुश कर दिया। 
 
मिलाप का कहना है कि सनी ने यह टी-शर्ट बेच कर उनसे बदला लिया है क्योंकि 'मस्तीजादे' में उन्होंने सनी को खूब बिकनी पहनाई हैं।