• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Beiimaan Love, Rajnish Duggal, Deniel Weber
Written By

बिना ग्लीसरीन के रो कर सनी लियोन ने चौंकाया

सनी लियोन
सनी लियोन की इस वर्ष प्रदर्शित 'मस्तीज़ादे' और 'वन नाइट स्टैंड' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। तीन जून को उनकी 'लव यू आलिया' प्रदर्शित होने वाली है जिसमें सनी का छोटा-सा रोल है। इसके बाद वे राजीव चौधरी की 'बेईमान लव' में नजर आएंगी। 
 
'बेईमान लव' में सनी के कुछ बोल्ड सीन तो होंगे ही, साथ में उन्हें इमोशनल सीन करते हुए भी देखा जाएगा। शूटिंग के दौरान सनी ने आंखों में बिना ग्लीसरीन लगाए रोने के दृश्य कर सभी को चौंका दिया। 
सनी ने कैसे किए ये सीन... अगले पेज पर
 
 

सनी को इस तरह रोते देख निर्देशक राजीव चौधरी भी हैरान रह गए। उनसे रहा नहीं गया और सनी लियोन से उन्होंने पूछ ही डाला कि आखिर वे ये कैसे करती हैं? सनी ने जवाब दिया कि वे इमोशनल सीन में इतना खो गईं कि उन्हें अपने माता-पिता को खोने वाली बात याद आ जाती है और वे सचमुच रो पड़ती हैं।
 
इस फिल्म में सनी के अपोजिट रजनीश दुग्गल हैं। साथ ही सनी के पति डेनियल वेबर भी इस फिल्म में खास भूमिका में नजर आएंगे। 
अगले पृष्ठों पर देखिए 'बेईमान लव' में सनी का हॉट अंदाज
ये भी पढ़ें
'सुल्तान' के ट्रेलर की उल्टी गिनती शुरू... तारीख तय