बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone and daniel weber renew their wedding vows after 13 years of marriage
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2024 (15:36 IST)

13 साल बाद सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर संग दोबारा रचाई शादी, तीनों बच्चे भी हुए शामिल

sunny leone and daniel weber renew their wedding vows after 13 years of marriage - sunny leone and daniel weber renew their wedding vows after 13 years of marriage
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बोल्ड लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। पोर्न इंडस्ट्री से बाहर निकलर सनी ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस साल 2011 में डेनियल वेबर संग शादी के बंध में बंधी थीं। कपल के तीन बच्चे भी हैं। 
 
वहीं अब सनी लियोनी ने 13 साल बाद अपने पति डेनियल वेबर संग दोबारा शादी रचाई है। कपल ने 31 अक्टूबर को मालदीव में एक निजी समारोह में शादी की। इस शादी में कपल के तीनों बच्चे निशा, नोआ और अशर शामिल हुए। डेनियल वेबर और सनी लियोनी की दूसरी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
तस्वीरों में सनी लियोनी व्हाइट कलर का वेडिंग गाउन पहने नजर आ रही हैं। वहीं डेनियल वेबर व्हाइट कलर के शर्ट पैंट पहने दिख रहे हैं। इस खास मौके पर पूरी फैमिली व्हाइट आउटफिट में ट्वनिंग करती नजर आई। 

खबरों के अनुसार सनी और डेनियल अपनी शादी के वादों को काफी समय से दोहराना चाहते थे। लेकिन वे चाहते थे कि उनके बच्चे उम्र के उस पड़ाव पर आ जाए, जहां वे शादी का मतलब समझ सके। कपल ने हॉलीडे के दौरान बच्चों के साथ यह इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी प्लान की। 
 
ये भी पढ़ें
11 साल की उम्र में तब्बू ने रख दिया था एक्टिंग की दुनिया में कदम, दो बार नेशनल अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित