मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan confirms quitting smoking from 100 cigarettes a day to zero
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2024 (12:18 IST)

शाहरुख खान ने छोड़ी स्मोकिंग, कभी एक दिन में पी जाते थे 100 सिगरेट

shahrukh khan confirms quitting smoking from 100 cigarettes a day to zero - shahrukh khan confirms quitting smoking from 100 cigarettes a day to zero
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने 59वें जन्मदिन के मौके पर एक खास मीट एंड ग्रीट इवेंट मं शिरकत की। इस इवेंट में शाहरुख ने अपने फैंस से कई दिलचस्प बातें शेयर की। इस दौरान किंग खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए।
 
शाहरुख खान ने यह भी खुलासा किया कि वह स्मोकिंग करना पूरी तरह से छोड़ चुके हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरख एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे। उन्होंने बताया कि इस आदत को छोड़ने के बाद अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं। 
 
Shahrukh Khan
शाहरुख ने कहा, एक अच्छी बात है, मैं अब स्मोकिंग नहीं करता दोस्तों। मुझे लगा था कि सिगरेट छोड़ने के बाद सांस फूलने की समस्या कम होगी, लेकिन मैं अभी भी इस बदलाव के साथ तालमेल बैठा रहा हूं। इंशाअल्लाह, वो भी ठीक हो जाएगा।
 
उन्होंने कहा, मैं अभी ठीक हो रहा हूं और भगवान की कृपा से जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। यह सबसे बुरी बात है कि 30 साल तक धूम्रपान करने के बाद मैं यह सलाह दे रहा हूं, 'धूम्रपान मत करो।' हर कोई जानता है कि धूम्रपान उनके लिए अच्छा नहीं है। अगर वे इसे छोड़ सकते हैं तो यह अच्छा होगा और अगर वे नहीं छोड़ सकते तो यह बुरा होगा।
 
बता दें कि शाहरुख खान कई बार पब्लि‍कली स्मोकिंग करने की वजह से ट्रोल हो चुके है। साल 2012 में शाहरुख को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान पब्लिकली स्मोकिंग करने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। जयपुर की एक अदालत ने उनपर 100 रुपए का मामूली जुर्माना भी लगाया गया था।
ये भी पढ़ें
चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर लीडिंग लेडीज तक, इन एक्ट्रेसेस ने अपने प्रदर्शन से बनाई अलग पहचान