मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. baby john teaser released varun dhawan shows his action pack performance
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2024 (13:12 IST)

बेबी जॉन का धमाकेदार टीजर रिलीज, वरुण धवन का दिखा एक्शन अवतार

baby john teaser released varun dhawan shows his action pack performance - baby john teaser released varun dhawan shows his action pack performance
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वरुण धवन का एक्शन अवतार नजर आने वाला है। वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ नेगेटिव किरदार में दिखेंगे। फिल्म का टीजर 'सिंघम अगेन' के साथ 1 नवंबर 2024 को थिएटर्स में दिखा दिया गया था। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'बेबी जॉन' का धमाकेदार टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। फिल्म को 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने इसे प्रोड्यूस और प्रेजेंट किया है। फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है। 
 
 
टीजर की शुरुआत गुंडों और लड़ाई से होती है। बैकग्राउंड में बच्चे की आवाज आती है, 'चींटी अकेले हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाए तो हाथी को भी हरा सकते हैं।' इसके बाद वरुण धवन पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं। उनके हाथ में टेडी बीयर है, जिसे देखकर लग रहा है कि वो बदला लेने निकले हैं। 
टीजर में वरुण धवन के दो अलग-अलग लुक्स नजर आ रहे हैं। एक लुक में वह छोटे बालों और क्लीन शेव में पुलिस की वर्दी पहने दिख रहे हैं। वहीं दूसरे लुक में वह लंबे बाल-दाढ़ी के साथ रफ अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 
 
टीजर में विलेन बने जैकी श्रॉफ की झलक भी देखने को मिल रही है। साथ ही फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आती हैं। धमाकेदार टीजर के बाद 'बेबी जॉन' को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई है। 
 
फिल्म 'बेबी जॉन' तमिल मूवी 'थेरी' की हिंदी रीमेक हैं। 'थेरी' में थलपति विजय, समांथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन अहम करदार में थे। वहीं 'बेबी जॉन' में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्ब, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
भूल भुलैया 3 के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी डरावनी घटना, एक्टर बोले- पलटकर देखा तो कोई नहीं था...