शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol to star in Gopichand Malinenis biggest action film SDGM
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2024 (17:04 IST)

सनी देओल के हाथ लगी देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म, गोपीचंद मलिनेनी करेंगे निर्देशित

Sunny Deol
Sunny Deol film SDGM: फिल्म 'गदर 2' से धमाकेदार वापसी करने के बाद से ही सनी देओल के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह फिलहाल आमिर खान के प्रोड्क्शन में बन रही फिल्म 'लाहोर 1947' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं उनकी एक और फिल्म 'बॉर्डर 2' का भी हाल ही में ऐलान हुआ है।
 
वहीं अब सनी देओल ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में सनी देओल साउथ के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के साथ काम करने वाले हैं। इस एक्शन मूवी को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस करेंगे जो अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के भी मेकर्स हैं।
 
फिल्म की घोषणा करते हुए मेकर्स ने दावा किया है कि यह अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। इसका टेंटेटिव टाइटल SDGM रखा गया है, जो सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी के नामों का इनिशियल्स है। 
 
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, 'देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के लिए तैयार हो जाइए- SDGM एक्शन सुपरस्टार अभिनीत सनी देओल निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी निर्माता मैइथ्री मूवी और पीपुल मी‍डियाफसी। मास फ़ेस्ट लोड हो रहा है! शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। 
 
मेकर्स ने हैदराबाद में पूजा सेरेमनी के बाद इस फिल्म को लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि सनी देओल 22 जून से इस फिनल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में सनी के साथ सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
कमल हासन ने बताया कल्कि 2898 एडी में कैसा होगा उनका लुक, नाग अश्विन की तारीफ में कही यह बात