मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pankaj tripathi ali fazal starring web series mirzapur 3 trailer released
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2024 (14:58 IST)

कालीन भैया गॉन, गुड्डू पंडित ऑन, Mirzapur 3 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Prime Video Web Series
Mirzapur Season 3 Trailer: प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर 'मिर्जापुर सीजन 3' का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। यह सीरीज एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशित है। 
 
इस फैन-फेवरेट सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्यूली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा सहित एक शानदार कलाकार समूह शामिल है। 
 
मिर्जापुर सीजन 3 के साथ, दांव और भी ऊंचे हो गए हैं और कैनवास बड़ा हो गया है। यह दस-एपिसोड की सीरीज़ विशेष रूप से 5 जुलाई, 2024 से प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर होगी। भारत के अंदरूनी इलाकों में सेट, मिर्जापुर फ्रेंचाइज़ी ने अपनी शक्ति, बदला, महत्वाकांक्षा, राजनीति, विश्वासघात, धोखा और जटिल पारिवारिक गतिशीलता की मनोरंजक गाथा से लाखों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। 
पिछले सीज़न के रोंगटे खड़े कर देने वाले क्लाइमैक्स पर आधारित, मिर्जापुर सीज़न 3 का ट्रेलर दर्शकों को पुनः पूर्वांचल के अपराध और सत्ता की एक आकर्षक, फिर भी अंधेरी और क्रूर दुनिया में ले जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कहानी कैसे सामने आती है और नये सीज़न में कहानी कहने की रचनात्मक सीमाएं कितनी आगे बढ़ती हैं।
 
निर्देशक और कार्यकारी निर्माता गुरमीत सिंह ने कहा, मिर्जापुर के पहले दो सीजन भारत में स्ट्रीमिंग स्पेस में क्राइम थ्रिलर शैली के लिए गेम चेंजर साबित हुए। मिर्जापुर 3 के साथ, हम इस गति को बनाए रखने और कथा को एक नए स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, प्रत्येक किरदार के जीवन के नए पहलुओं और आयामों का अन्वेषण कर रहे हैं, जिसमें नई साजिश की उलझने भी शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन राशि खन्ना ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, देखिए तस्वीरें