• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Raashii Khanna raises temperature in black and gold saree hot photos goes viral
Last Updated : मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (19:23 IST)

ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन राशि खन्ना ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, देखिए तस्वीरें

Raashii Khanna raises temperature in black and gold saree hot photos goes viral - Raashii Khanna raises temperature in black and gold saree hot photos goes viral
Raashii Khanna hot photos : राशि खन्ना साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। राशि एक्टिंग के अलावा अपने ग्लैमरस अवतार के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। 
 
राशि खन्ना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंग रहती हैं और फैंस संग अक्सर अपनी हॉट एंड सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती हैं। 
 
राशि खन्ना ने हाल ही में अपना हॉट ट्रेडिशनल लुक फैंस संग शेयर किया है। लेटेस्ट तस्वीरों में ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। 
 
साड़ी के साथ राशि खन्ना ने बेहद स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। राशि का यह ब्लाउज उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है। 
 
एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप, बालों की स्टाइलिश चोटी, गले में नेकलेस और हाथों में बैंगल्स पहनकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
राशि खन्ना ने इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट करने उनकी तरीफ कर रहे हैं। फैंस इन त्सवीरों पर हॉट और फायर की इमोजी शेयर कर रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो राशि खन्ना इन दिनों 'अरनमनई 4' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही द साबरमती रिपोर्ट और लाखों में एक जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा राशि के बाद तेलुगु फिल्म तेलुसु काडा भी है।