• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kamal haasan open ups on his look in kalki 2898 ad
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2024 (17:34 IST)

कमल हासन ने बताया कल्कि 2898 एडी में कैसा होगा उनका लुक, नाग अश्विन की तारीफ में कही यह बात

kamal haasan open ups on his look in kalki 2898 ad - kamal haasan open ups on his look in kalki 2898 ad
Film Kalki 2898 AD: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इससे पहले मेकर्स ने मुंबई में फिल्म का एक प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने भी शिरकत की। 
 
इस इवेंट में कमल हासन ने फिल्म में अपने लुक और निर्देशक को लेकर बात की। कमल हासन अपनी फिल्मों में अपने लुक को लेकर प्रयोग करते रहते हैं। कल्कि 2898 एडी में कमल हसन ने यास्कीन की भूमिका निभाई है। कमल हसन का लुक रौंगटे खड़े करने वाला है। 
 
कमल हासन ने बताया कि वह पुराने लुक्स को रिपीट करने से बचते हैं। उन्होंने बताया कि वह कल्कि 2898 एडी के लिए कुछ अपना सोच रहे थे। लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ कि वह लुक अमिताभ के लुक में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कवच पहने का सोचा, लेकिन प्रभास को वह मिल गया था।
 
कमल हासन ने बताया कि टीम कल्कि 2898 एडी में उनके परफेक्ट लुक के लिए लॉस एंजिल्स कई बार गई और वह उम्मीद करते हैं कि दर्शकों से उनके नए अपीयरेंस की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा।
 
वहीं नाग अश्विन की तारीफ करते हुए कमल हासन ने कहा, वह कम बोलते हैं, लेकिन उनके पास बेहतरीन विचार है और वह जानते है कि उन्हें कैसे प्रस्तुत करना है। उनमें एक गहराई है, जो तब तक नहीं दिखती जब तक आप उनसे बात बात नहीं करते। जब आप उन्हें सीन तरीके से प्रस्तुत करते हैं, तो बेहतरीन विचारअच्छे तरीके से सामने आते है और नागी जानते थे कि इसे कैसे करना है। 
 
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
राशि खन्ना ने टॉलीवुड में 10 साल किए पूरे, ओहालु गुसागुसलादे को बताया अपनी कम्फर्ट फिल्म