गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sharvari abhay verma movie munjya ott release date
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2024 (16:33 IST)

सिनेमाघरों के बाद घरों में डराने आ रही Munjya, जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

sharvari abhay verma movie munjya ott release date - sharvari abhay verma movie munjya ott release date
Munjya OTT release: दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल में है। मुंज्या शरवरी वाघ के करियर की पहली हिट फिल्म भी साबित हुई है। 7 जून को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है। 
 
सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही कई दर्शक मुंज्या के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मुंज्या के डिजिटल राइट्स OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को जुलाई अंत तक ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। 
 
'मुंज्या' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12-13 दिन से ज्यादा हो गया है। ऐसे में फिलहाल इसकी OTT रिलीज के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। 
 
फिल्म 'मुंज्या' को स्त्री, रुही और भेड़िया जैसी हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाली कंपनी मैडॉक ने ही बनाया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया है। 30 करोड़ के बजट में बनी मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल के हाथ लगी देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म, गोपीचंद मलिनेनी करेंगे निर्देशित