चुनाव लड़ने की बात पर क्या बोले सनी देओल?
फिल्मों में सनी देओल अक्सर देशभक्ति से भरे, भ्रष्टाचार से लड़ने वाले और अन्य सोशल मुद्दों के लिए आवाज उठाते नजर आते हैं, इसी बीच सुनने में आया था कि सनी यही सब असली जिंदगी में करना चाहते हैं और एक पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ने वाले हैं। बीजेपी के सदस्य कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी और सनी की तस्वीर भी पोस्ट की जिससे इन खबरों को बल मिला।
इन खबरों को तेजी से फैलते देखकर सनी ने बात साफ करने का फैसला ले लिया। सनी ने ट्वीट की, "नॉट स्टेंडिंग फॉर एनी इलेक्शन (किसी इलेक्शन में खड़ा नहीं हो रह हूं)...फॉर नाउ बिज़ी विथ माय सन फिल्म #पलपलदिलकेपास ( अभी अपने बेटे करन देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास में व्यस्त हूं।)"
सनी को अपने बेटे की पहली फिल्म के लिए मुख्य अभिनेत्री की तलाश है। सनी ने दिल्ली में एक नए चेहरे की तलाश के लिए ऑडिशन भी रखा था।