सनी देओल का यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा
सनी देओल बेहद शर्मीले हैं। अपने बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं है। मीडिया से भी दूर रहते हैं। लेकिन अब समझ में आ गया है कि लाइमलाइट में बने रहना है तो सोशल रहना होगा। इन दिनों वे ट्वीटर पर सक्रिय रहते हैं। लगातार फोटो पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कुछ फोटो तो ऐसे पोस्ट किए हैं कि कहना पड़ा कि सनी का यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया। देखिए, सनी देओल के यह फोटो।
मनाली में सनी देओल बच्चों से मिले। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि शिक्षा जरूरी है, लेकिन बचपन के कीमत पर नहीं।
क्रू मेंबर की टी-शर्ट पर लिखा यह मैसेज सनी को पसंद आया।
सनी की सेल्फी।
सनी देओल का नया लुक।