रेप के आरोपी आसाराम पर बनेगी बायोपिक, इस प्रोड्यूसर ने खरीदे राइट्स!
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। नेताओं से लेकर, महान हस्तियों, खिलाड़ियों और एक्टर्स की जिदंगी को पर्दे पर दिखाने की होड़ मची है। इस बीच रेप के दोषी आसाराम बापू पर बायोपिक बनाने की तैयारी हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंग ऑफ वासेपुर, तनु वेड्स मनु, शाहिद और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके सुनील बोहरा अब आसाराम की बायोपिक बनाने चाहते हैं। यह जर्नलिस्ट उशीनर मजूमदार की लिखी किताब 'गॉड ऑफ सिन: द कल्ट, द क्लाउट एंड डाउनफॉल ऑफ आसाराम बापू’ पर आधारित होगी।
उशीनर द्वारा लिखी किताब में आसाराम की जिंदगी से जुड़े कई पहलू हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को बनाने के राइट्स सुनील बोहर पिछले महीने ही खरीद चुके हैं।
खबरों की अनुसार सुनील बोहरा से जब इस फिल्म से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने किताब पढ़ी है और मैं पीसी सोलंकी से काफी प्रभावित हुआ जिन्होंने पीड़ित लड़की का फ्री में केस लड़ा और उसे इंसाफ भी दिलाया। जिसके बाद मुझे ये महसूस हुआ कि मुझे इस पर फिल्म बनानी चाहिए।