• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farah khan has a new-story for shahrukh khan starrer main hoon naa squeal
Written By

जल्द बन सकता है 'मैं हूं ना' का सीक्वल, फराह खान को शाहरुख की हां का इंतजार

Farah Khan
साल 2004 में आई फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, जायद खान, सुष्मिता सेन और बोमन ईरानी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। फिल्म को रिलीज हुए 15 साल का समय गुजर चुका है और फराह खान के अनुसार उनके पास इस फिल्म का सीक्वल बनाने का अच्छा आइडिया है।
 
फराह खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि, मैं ये प्रार्थना करती हूं कि 'मैं हूं ना' का सीक्वल बने और मेरे पास इसका अच्छा आइडिया भी है। हालांकि यह सब शाहरुख खान के ऊपर डिपेंड करता है। अगर वो सोचते हैं कि उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए तो ही हम इसे शुरू कर पाएंगे। यह फिल्म आज भी टीवी पर आती है और लोग इसे पसंद करते हैं। ऐसे में मैं हूं ना 2 बनाना सही आइडिया रहेगा।
 
यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर तो सफल रही ही थी, इसका म्‍यूजिक भी सुपरहिट रहा था जो कि आज भी लोगों की जुबां पर है। फराह खान और शाहरुख खान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हमेशा सुपरहिट रही है। 'मैं हूं ना' के अलावा दोनों ने 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'ओम शांति ओम' के लिए हाथ मिलाया था।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो फराह डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के साथ मिलकर 'सत्‍ते पे सत्‍ता' का रीमेक बनाने जा रही हैं। वहीं 'मिसेज सीरियल किलर' के साथ डिजिटल के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
किम कर्दाशियां ने पिंक बिकिनी में दिखाईं कातिल अदाएं