शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty join akshay kumar starrer welcome 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2023 (14:04 IST)

संजय दत्त-अरशद वारसी के बाद इस एक्टर की हुई 'वेलकम 3' में एंट्री

Welcome 3
Suniel Shetty Entry In Welcome 3: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। फिल्म में उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ये दोनों किरदार फिल्म के सीक्वल 'वेलकम बैक' में भी नजर आए थे। फिल्म में उदय का किरदार नाना पाटेकर और मजनू का किरदार अनिल कपूर ने‍ निभया था।
 
हाल ही में 'वेलकम' फ्रेचाइजी का तीसरा पार्ट अनाउंस हुआ है। इसके बाद से ही फिल्म से जुड़ी कई अपडेट सामने आ रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि 'वेलकम 3' में नाना पाटेकर और अनिल कपूर नहीं होंगे। इनकी जगह संजय दत्त और अरशद वारसी दिखेंगे। 
 
वहीं अब एक और एक्टर की 'वेलकम 3' में एंट्री हो गई है। सुनील शेट्टी भी इस हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने जा रहे हैं।  वेलकम 3 में अब अक्षय कुमार के साथ सुनील की जोड़ी बहुत धमाकेदार होने वाली है। पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार वेलकम 3 के लिए सुनील शेट्टी खूब एक्साइटेड हैं। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी से जुड़ष एक सूत्र ने बताया कि सुनील और फिरोज दोनों ही करीबी दोस्त हैं। इसी के चलते जब उनके पास फिल्म के लिए ऑफर आया तो वह और ज्यादा एक्साइटेड हो गए। उनका रोल कॉमिक ही है, लेकिन इसमें भरपूर नयापन देखने को मिलेगा।
 
बता दें कि अक्षय कुमार 'वेलकम बैक' का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह जॉन अब्राहम नजर आए थे। अब अक्षय तीसरे पार्ट में वापसी कर रहे हैं। 'वेलकम 3' की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिल्म का टाइटल 'वेलकम टू द जंगल' है। इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किए जाने की तैयारी है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रेड साड़ी पहन श्वेता तिवारी ने बिखेरे हुस्न का जलवा