• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Salman Khan, Box Office, 9th day of Sultan
Written By

Box Office : कैसा रहा सुल्तान का नौवां दिन

सुल्तान
शुरुआत के पांच दिनों तक सुल्तान के कलेक्शन प्रतिदिन 35 करोड़ रुपये के आसपास घूमते रहे तो वीकडेज़ के चार दिनों तक कलेक्शन दस से पन्द्रह करोड़ के आसपास रहे। इस शुक्रवार 'सुल्तान' के सामने 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म रिलीज के पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन प्रभावित होना निश्चित है। ग्रेट ग्रैंड मस्ती खास चुनौती नहीं दे पाएगी और दूसरे सप्ताह में भी 'सुल्तान' का सफर आसान रहेगा। ये बात जरूर है कि पहले सप्ताह जैसे ऐतिहासिक कलेक्शन नहीं रहेंगे। दूसरे सप्ताह तक फिल्म तीन सौ करोड़ के आंकड़े के पास में पहुंच सकती है। संभव है कि पार भी कर ले। 
 
फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37.32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.67 करोड़ रुपये, चौथे दिन 36.62 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 38.21 करोड़ रुपये, छठे दिन 15.54 करोड़ रुपये, सातवें दिन 12.92 करोड़, आठवें दिन 10.82 करोड़ रुपये और नौवें दिन 9.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। नौ दिन का कुल कलेक्शन होता है 229.16  करोड़ रुपये। 

ये भी पढ़ें
Box Office : ग्रेट ग्रैंड मस्ती की कैसी है शुरुआत...