जैकलीन फर्नांडिस की मां को याद कर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा लेटर, कहा- हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी...
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां का हाल ही में निधन हुआ है। एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब थीं। वहीं अब जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड रहे ठग सुकेश चंद्रशेकर ने जेल से एक लेटर लिखकर उनकी मां किम फर्नांडिस के निधन पर शोक जताया है।
200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर अक्सर जैकलीन के लिए लव लेटर लिखता रहता है। इस बार उसने एक्ट्रेस की मां के निधन पर एक भावपूर्व लेटर लिखा है। लेटर में सुकेश ने बताया कि उसने जैकलीन की मां के सम्मान और याद में बाली में एक लिली और ट्यूलिप गार्डन बनवाया है।
लेटर में सुकेश ने लिखा, मां हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। ठग सुकेश ने लिखा, मैंने बाली में उस द्वीप का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है, जहां खेती चल रही थी। अब यह एक पूरी तरह से निजी उद्यान है, जिसका नाम जैकलीन फर्नांडिस के मालिकाना हक वाला किम गार्डन है।
जैकलीन को लिखे लेटर में सुकेश ने कहा, मैं आज मां की याद में तुमको ईस्टर उपहार के रूप में यह गार्डन गिफ्ट में दे रहा हूं। मैं तुम्हे सांत्वना देने और यह एहसास दिलाने की हर संभव कोशिश कर रहा हूं कि मैं इस बुरे समय में तुम्हारे साथ हूं। तुम्हारे आस-पास के लोग वहां होने का दिखावा करेंगे, लेकिन केवल अपने उद्देश्यों के लिए। मुझे यकीन है कि तुम यह जानती हो।
सुकेश ने आगे लिखा, मां निश्चिय रूप से हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। बेबी, मैं वास्तव में चाहता हूं कि तुम पापा के साथ अपने ईस्टर गिफ्ट को देखने जाओ, जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं, जो मां के लिए समर्पित है, क्योंकि तुम निश्चित रूप से वहं उनकी उपस्थिति महसूस करोगी।
सुकेश ने यह भी बताया कि ईस्टर पर उन्होंने उनकी मां की याद में वेटिकन में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जो उनकी मां का पसंदीदा चर्च है। सुकेश ने लिखा, मां हमारे साथ, हमारे अंदर और एक फरिश्ते के रूप में हमारे अभिभावक के तौर पर हमारे आसपास हैं। मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रही हो, लेकिन मैं ज्यादा दर्द में हूं।