मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan missing her friends share photo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (15:46 IST)

सुहाना खान को सताई दोस्तों की याद, शेयर की तस्वीर

सुहाना खान को सताई दोस्तों की याद, शेयर की तस्वीर - suhana khan missing her friends share photo
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से ही मुंबई में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वे अपनी पोस्ट से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है।

 
हाल ही में सुहाना ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह उदास है। उन्हें अपनी दोस्तों की याद सता रही है। बता दें कि सुहाना लंदन में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन इन दिनों वह अपने दोस्तों से दूर मुंबई में हैं। 
 
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ बैठी दिख रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'याद आ रही है।' साथ में सेड फेस वाली इमोजी भी शेयर की है।
 
तस्वीर में सुहाना ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कम मेकअप और गुलाबी लाइट लिपस्टिक के साथ पूरा किया है। 
 
बता दें कि सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। लेकिन उनके पिता चाहते हैं कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें।
 
ये भी पढ़ें
50 % लड़कियां बेवकूफ होती हैं : कमाल की कॉमेडी है, खूब हंसेंगे पढ़कर